तलाश by अभिषेक दलवी (essential reading txt) 📕
- Author: अभिषेक दलवी
Book online «तलाश by अभिषेक दलवी (essential reading txt) 📕». Author अभिषेक दलवी
" मालिक आप यहाँ ? " उस आदमी ने जल्दी जल्दी मे पूछ लिया।
" मालिक ?? " उदयने चौकतें हुए कहाँ।
" मेरा मतलब है बेटे " उस आदमीने खुद को संभालते हुए कहाँ।
" अंकल बस ऐसे ही आया था। वैसे आपकी पहचान नही बताई मामाने तो पूछने आ गया "
" मै विश्वनाथ पालीवाल ये पड़ोस के दो घर हमारे ही परिवार के है वीरेंद्र और रवींद्र हमारे भाई के बेटे "
" अच्छा "
" अरे मै भी कैसा इंसान हूँ तुम्हे अंदर तक नही बुलाया आओ अंदर आओ " कहकर वो जल्दी जल्दी अंदर जाने लगा।
" अरे देखो तो जरा कौन आया है "
कहकर वो उदय को लेकर तेजी से अंदर जाने लगा। अंदर से एक वयस्क औरत और एक युवती बाहर आए वो उनकी पत्नी और बहू होंगी ।उन्होंने झट से उदय को देखकर सर पे घुंगट उठा लिए ।
" अरे तुम दोनों देख क्या रहे हो पहली बार घर आए है " विश्ननाथ पालीवालने उन दोनों औरतों से कहाँ।
वैसे वो दोनों अंदर चली गई और तांबे के बर्तन मे पानी लेकर आए और उदय के पैरों धोने के लिए झुकी उदयने झट से अपने पैर पीछे कर लिए।
" इस सब की क्या ज़रूरत है ? " उदयने पूछा।
" हमारे लीए सौभाग्य की बात है की आपके चरण पहली बार हमारी चौकट तक आए है स्वागत करना तो हमारा फर्ज है " विश्वनाथ पालीवाल ने कहाँ।
उनके कहने पर उदय अपने पैर आगे कर लिए उनकी पत्नी उदय के पैर धोकर अंदर चली गयी। उदय को लेकर वो अंदर आ गए। अंदर जमीन पर एक दो साल की नन्ही सी बच्ची खिलौनों से खेल रही थी। उदयने झुककर उसके सामने एक दो चुटकीया क्या बजाई। वो झट से अपनी बाहे फैलाकर उदय को गोद आने लगी। उदयने उसे गोद मे उठा लिया। जैसे ही उदयने उस बच्ची को उठाया विश्ननाथ पालीवाल की बहू ने आकर उसे नीचे उतारा " बत्तमिज होती जा रही है ये लड़की कुछ समझती नही " उसके पीठ पर थप्पी लगाकर कहाँ।
" अरे भाभी उसे क्यों मार रही हो " उस बच्ची को मार पड़ते देख उदयने पूछा।
" हर किसी के गोद मे जाने की ज़िद करती है बड़ा छोटा फर्क नही समझती " कहकर वो औरत उसे अंदर के कमरे मे लेकर गई।
इन लोगों के इस तरह के बर्ताव का कारण उदय को समझ मे नही आ रहा था। उसे इतनी इज्जत देना हर वक्त इस बात का ध्यान रखना की उसके साथ बर्ताव करते वक्त कुछ गलत ना हो। वो भी उन लोगों की पहले कुछ जान पहचान ना होते हुए।
" आओ बैठो " विश्वनाथ पालीवाल सोफे की तरफ बढ़ते कहाँ ।
" ये तीनो घर मिलकर आपका पूरा परिवार है " उदयने बैठते हुए पूछा।
" हाँ वो पड़ोस के दो घर बाद मे बनाए गए ये हमारे परिवार का मुख्य घर है "
उनकी पत्नीने बहूत खुशी से दो प्लेट मे मिठाइयाँ लाकर उदय के सामने रख दी उनके पीछे पीछे उनकी बहू भी नमकीन की और दो प्लेट लेकर आई ।
" इस सब की क्या ज़रूरत थी। उदयने इतनी सारी मिठाइयों की तरफ देखते पूछा।
" फिलहाल घर मे इतना ही है अगर हमे पता होता की आप आने वाले है तो हम थोड़ा अच्छा इंतज़ाम कर पाते "
" पर आप सब मेरे लिए इतना क्यों कर रहे है हमारा कोई रिश्ता भी तो नही " उदयने पूछा।
उसके इस सवाल का उन लोगों के पास कोई जवाब नही था। वो एक दूसरे की तरफ देखने लगे।
" तुम कुछ लो तो सही बाते तो होती रहेंगी " विश्ननाथ पालीवालने जी ने बात घुमाते हुए कहाँ।
उदयने मिठाई की तरफ हाथ बढ़ाया तभी उसका ध्यान सामनेवाली दीवार की तरफ गया। दीवार पर माला चढ़ाए हुए किसी व्यक्ति की तस्वीर टंगी थी। वो तस्वीर उसे कुछ जानी पहचानी लगी। वो उठकर उस तस्वीर की तरफ जाने लगा। जैसे जैसे वो तस्वीर की तरफ बढ़ने लगा घर मे मौजूद बाकी लोगों के चेहरे पर किसी बात का तनाव दिखने लगा। उदयने पास जाकर उस तस्वीर को गौर से देखा। वो चेहरा उसे जाना पहचाना लगा उसे याद आया वो तस्वीर उसके मामा की है। वो जब जवान थे तबकी उनकी ये फोटो है। लेकिन उनके फोटो पर माला क्यों चढ़ी है। वो पूछने के लिए जैसा ही मुड़ा वैसे उसने देखा। विश्वनाथ छाती पर हाथ रखकर हाँफ रहे थे उन्हे साँस लेना भारी हो गया। उनकी पत्नी उनके पास आयी उदय भी उनके तरफ गया।
" चाचा क्या हो रहा है आपको " उदयने पूछने की कोशिश की।
" इनको अस्थमा का दोहरा पड़ रहा है बहू जल्दी अंदर से इनका पंप लेकर आओ " उनकी पत्नी ने कहाँ।
उनकी बहू दौड़ते हुए अंदर के कमरे मे गई। उनकी पत्नी विश्वनाथ के सीने पर हाथ फेरती रही।
" जल्दी करो बहू " उनकी पत्नी ने कहाँ।
" मिल नही रही है माझी " कमरे से आवाज आयी।
उदय भागते हुए उस कमरे मे पहुँचा " वो भी पंप ढूँढ़ने लगा। कमरे सारे ड्राव्हर चेक किए लेकिन वो उनमे नही था तभी उसका ध्यान बेड के नीचे गया उधर ही वो पंप था शायद गलती से गिर गया होगा। उसने उठाया और बाहर आकर विश्ननाथ पालीवाल को दे दिया। उस पंप की मदद से उन्हे थोडी राहत मिली उनकी पत्नी उनको उठाकर कमरे मे ले जाने लगी उदयने भी सहारा दिया। उन्होने अंदर आकर विश्ननाथ पालीवाल को बिस्तर पर आकर लिटा दिया।
" आप बाहर बैठिए हम आते है। इनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई इसीलिए " उनकी पत्नी ने कहाँ।
" नही नही ......मै अभी निकलता हूँ आप इनका ख्याल रखिए....फिर मिलेंगे " कहकर उदय उस कमरे से बाहर आया।
उसका ध्यान फिर एक बार उस फोटो की तरफ गया। अभी अगर इनकी तबियत खराब नही होती तो इन्ही से पूछे बगैर वो शांत नही बैठता। सुबह वो पंडित की बात और अब ये माला चढ़ाया हुआ फोटो इसके बारे मे मामा से पूछना ही पड़ेगा । ये सोचकर वो वहाँ से निकल गया।
दो घंटे से जादा वक्त होने के बावजूद भी मामा की गाडी बिना रुके चली जा रही थी। जिस रास्ते पर उनकी गाडी सफर कर रही थी वो रास्ता भारत पकिस्तान की सीमा की तरफ जा रहा था।
" हम कहाँ जा रहे है " मामाने रवींद्र पालीवाल से पूछा ।
मामा उनके साथ पीछे बैठे थे ।प्रदीप गाड़ी चला रहा था।
" इस रास्ते से आगे दाए तरफ मुडेंगे तो एक मलंग नाम का छोटासा गाँव आता है " रवींद्रने कहाँ।
" आपको यकीन है की विक्रम यहाँ मिलेगा ? " मामाने पूछा।
" यकीन के साथ नही कह सकते पर उसका यहाँ आना जाना रहता था "
उनकी गाडी रास्ते से गाँव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मूड गई। वो सामने देखने लगे कच्चा रास्ता और आसपास पूरा रेगिस्तान दिख रहा था।
" वैसे ये गाँव बाकी गाँवों से इतना दूर क्यों है काम क्या करते है यहाँ के लोग ?? "
" ये गाँव तस्करी के लिए मशहूर है "
" तस्करी ? " मामाने चौकते हुए पूछा।
" हाँ पकिस्तान से हिंदुस्तान आने वाला गैर कानूनी माल यही से होकर गुजरता है " प्रदीपने जवाब दिया।
" ऐसी जगह पर विक्रम का क्या काम....वो भी इन्ही धंदे से जुड़ा है ? " मामाने पूछा।
" हाँ "
" आप लोगों ने उसे रोका नही समझाया नही " मामाने रवींद्र पालीवाल से पूछा।
" चाचा की मृत्यु के पश्चात और तुम्हारे यहाँ से जाने के बाद हमने एक भाई की तरह नही अपने बेटे से जादा उसे सँभाला शायद हमारा ये जादा प्यार ही गलत था। जिस उम्र मे उसे काम करना चाहिए उस वक्त भी हम उसे मुफ्त मे पैसे देते थे ।
वो इस लाड़ प्यार से अय्याश बन गया उसी हरकतें देखकर हमने उसे जादा पैसे देने से मना कर दिया तब वो गाँव के बिगड़े बच्चो के साथ रहकर छोटी मोटी चोरीया करने लगा और एक दिन पुलिस घर आई ।
पुलिस का ये कहना था की उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किसी जौहरी को लूटा है उसके दोस्तों ने कबूल किया की सारा माल इसी के पास छुपाने दिया है । उसके कमरे की तलाशी ली गई लूटा हुआ माल उसी के कमरे से मिला। सारा माल जप्त कर लिया पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। हम जब उसे छुड़ाकर लेके आए उस वक्त बहुत रोया , माफी माँगने लगा। हमे लगा की सुधर जाएगा लेकिन हम गलत थे। वो एक दिन घर छोड़ के गया वो वापिस कभी नही आया। कुछ सालों बाद जब वापिस आया तब उसने कहाँ जयपूर मे नौकरी कर रहा है उधर ही घर लिया है। हमे लगा की बदल गया होगा ज़िम्मेदार बन गया होगा। लेकिन हमे बाद मे पता चला की किसी तस्करॉ के गँग के साथ काम करता है " रवींद्र पालीवालने बड़ी मायूसी के साथ कहाँ।
" पर आपको विक्रम चाचा की इतनी ज़रूरत क्यो है ? " प्रदीप ने सवाल किया।
" उस राज के बारे मे मेरे बाद उसे कुछ पता होने की संभावना है। वो मिलना ही चाहिए। " मामाने कहाँ
गाडी गाँव मे पहुँच गई छोटे मोटे घर दिखने लगे थे। प्रदीप ने गाडी रुकवा दी तीनो गाडी से बाहर आ गए। रवींद्र पालीवाल और प्रदीप पास के ही एक थोड़े बड़े घर मे पूछताछ करने चले गए। मामा सटकर आराम से खड़े हुए। प्रदीप उन घरों मे मौजूद लोगों को फोटो दिखाकर पूछताछ कर रहा था। मामाने घड़ी मे वक्त देखा चार बजने के लिए पंध्रह मिनट बाकी थे। उन्होंने चारों तरफ नजर दौड़ाई गाँव जादा बड़ा नही था और गौर करनेवाली चीज़ थी की गाँव मे एक मंदिर तक नही था। थोडी दूर एक बड़े घर के सामने कुछ ट्रक खड़े दिख रहे थे। दोपहर का वक्त था इसलिए लोग बाहर कम थे वो गाँव काफी सुनसान लग रहा था। थोडी देर मे प्रदीप अपने चाचा के साथ वापिस आ गया।
" कुछ पता चला ?? " मामाने पूछा।
" नही ये लोग ऐसा जता रहे है जैसे उसको जानते नही हो शायद हमे पुलिस समझ रहे है। देखते है नही तो कल वापिस यहाँ आना होगा। " कहकर प्रदीप निराशा से गाडी मे बैठ गया।
उनके पीछे मामा और रवींद्रनाथ पालीवालभी गाडी मे आ गए और गाडी मुड़कर घर के लिए निकल पड़ी ।
उदय की दरवाजा खटखटाने से नींद टूटी। उसने आँखे खोलकर खिडकी के बाहर देखा। शाम हो चुकी थी ।सूरज आधे से जादा डूब चुका था। पड़ोस के विश्ननाथ पालीवाल के घर से निकलकर वो घर आया तब गायत्री सोफे पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। घर के और कोई लोग नीचे मौजूद नही थे। वो सीधा उसके कमरे मे आ गया और कपड़े बदलकर लेट गया यहाँ और कोई ऐसा साधन भी नही था जिससे उसका वक्त कट सके। लेटें लेटे ही उसको नींद आ गई।
अब दरवाजा खटखटाने की आवाज आ रही थी उसने घड़ी मे देखा। सात बज चुके थे।
" अरे यार इतनी देर सो रहा था आजकल नींद बहुत ही आती है " अपने आप से ही कहते वो उठा और दरवाजा खोला। सामने जयेश खड़ा था।
" क्या बात है जयेश " उदयने आँखे मुँदते हुए कहाँ।
" जी थोडी खाना बन चुका है थोडी देर मे मेज पर लगाए क्या ?
ये पूछने आया था " जयेशने कहाँ।
" खाना ?? अभी तो बस सात ही बज चुके है इतनी जल्दी " उदयने घड़ी मे देखते हुए सवाल किया ।
" हाँ यहाँ के गाँवों मे सब खाना खाकर नौ बजे तक सो भी जाते है और अापने दोपहर को भी कुछ नही खाया था इसीलिए हमने सोचा आपको भूक लगी होगी। "
" ठीक है मै थोडी देर मे आता हूँ नीचे " उदयने कहाँ।
उसका जवाब सुनकर जयेश नीचे चला गया। थोड़ी अंगड़ाई लेकर वो नीचे आ गया। जयेश और गायत्री सोफे पर बैठे थे। बाकी की औरतें किचन मे थी।
" मामा और चाचा किधर है ? " उदयने जयेश से पूछा।
" वो आए नही अभी तक " जयेशने कहाँ।
" किधर गए है ?? "
" नही पता। "
उदय वैसे ही बाहर आँगन मे आ गया। उसके मन मे कुछ सवाल थे जो पूछने ज़रूरी थे वो वही खड़े रहकर मामा के आने का इंतजार करने लगा। अंदर से जयेश बाहर आया।
" आपको भूक लगी है तो खाना लगवाए ?? " उसने पूछा।
" नही मै मामा आने पर ही खाउँगा " उदयने कहाँ।
उसके कहने पर जयेश अंदर आ गया। उदय आँगन मे ही टहलने लगा। अच्छी हवा चल रही थी।
कूछ वक्त इंतजार करने
Comments (0)